Home » देश » 100 विद्यार्थियों को वितरित की पुस्तकें

100 विद्यार्थियों को वितरित की पुस्तकें

Facebook
Twitter
WhatsApp
62 Views

3500 विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर बांटी जाएगी स्टेशनरी: गुरदीप सैनी

सिरसा। बाबा सरसाईनाथ बुक बैंक द्वारा तीसरा पुस्तक वितरण समारोह श्री गौशाला के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजेंद्र कुमार रातूसरिया ने शिरकत की, जबकि अध्यक्षता बुक बैंक के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता व राजेंद्र अग्रवाल सीए कार्यक्रम में शामिल हुए। 100 विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें वितरित की। हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मोहन गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए बेहतर शिक्षा लेकर उच्च पद हासिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरदीप सैनी ने बताया कि सत्र 2025-26 में अब तक 225 बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान कर चुके हैं। शीघ्र ही सिरसा शहर के 3500 जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके स्कूलों में जाकर कॉपी व रजिस्टर वितरित किए जाएंगे। मंच संचालन शिक्षक अनिल सैनी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार रातूसरिया ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकों की कमी नहीं आने दी जाएगी, ट्रस्ट इसके लिए सदैव तैयार रहेगा। सी ए राजेंद्र अग्रवाल ने सिरसा शहर के लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा अपनी पुस्तकें बुक बैंक में दान करें, ताकि जरूरतमंद विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र मोहन गुप्ता को धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। रतन सिंह दुरेजा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices