Home » हरियाणा » राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
52 Views
स्थान: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा
आज विद्यालय प्रांगण में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक प्राधिकरण, सिरसा के सौजन्य से किया गया, जिसमें पैनल एडवोकेट्स, श्री हिमांशु मेहता और श्री एस. गिल ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर पेरा लीगल वॉलंटियर श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि किस प्रकार जन-जन तक न्याय पहुँचाने के लिए इस मुहिम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में विशेष रूप से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को साइबर क्राइम से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
श्री नरेश कुमार ग्रोवर ने संबोधित करते हुए कहा कि, “आज के समय में इंटरनेट का उपयोग तो कम हो रहा है, लेकिन उसका दुरुपयोग अत्यधिक बढ़ गया है। इसका परिणाम यह है कि अनेक लोग ठगी और धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं।” उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे साइबर अपराधी सोशल मीडिया, ईमेल, कॉल और अन्य माध्यमों से जाल बिछाते हैं, और लोग अनजाने में अपना ओटीपी, पिन कोड, पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी साझा कर देते हैं।
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई जैसे कि मजबूत पासवर्ड का उपयोग, किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, अपनी निजी जानकारी साझा न करना आदि। बच्चों ने कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवाल भी विशेषज्ञों से पूछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices