बोली, निकाय निदेशालय के निर्देशों की हो रही अवहेलना
सूचना पट्ट लगाने संबंधी सीएम व निकाय मंत्री को भेजा पत्र
सिरसा, 16 अपे्रल। वार्ड 19 की पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्थानीय नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल के अलावा जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बेनीवाल को पत्र लिखकर उनके वार्ड में 2 करोड़ की लागत से शुरू किए गए विकास कार्यों को लेकर सूचना बोर्ड लगाए जाने की मांग की है। बुधवार को लिखे पत्र में नीतू सोनी ने बताया कि स्थानीय नगर निकाय निदेशालय पंचकुला की ओर से पत्र जारी कर सभी विकास कार्यों के लिए संबंधित एजेंसी द्वारा सूचना पट्ट लगाए जाने के निर्देश पहले से ही जारी हैं। निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार संबंधित गलियों के निर्माण के लिए कार्य करने वाली वर्क एजेंसी को निर्माण कार्य शुरू करने से पहले टेंडर की पूरी जानकारी सूचना पट्ट पर अंकित करवानी होगी जिसमें टेंडर लेने वाली फर्म का नाम, कार्य शुरू करने और कार्य पूरा करने की अवधि, कार्यकारी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता का नाम, वर्क एस्टीमेट, प्रयोग की जानी वाली सामग्री संबंधी विस्तार की जानकारी दी जानी आवश्यक है। नीतू सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में अब तक संबंधित वर्क एजेंसी द्वारा गलियों के निर्माण से पहले निर्माण संबंधी सूचना पट्ट न लगाकर स्थानीय नगर निकाय निदेशालय के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी सिरसा में 10 करोड़ की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण में धांधली की शिकायतें मिलने के बाद जिला नगर आयुक्त द्वारा जांच के दौरान भविष्य में वर्क एजेंसी को निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना पट्ट लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद किसी भी वर्क एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना पट्ट न लगाकर नियमों की अवहेलना की गई। नीतू सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में 2 करोड़ की लागत से विभिन्न गलियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है, ऐसे में संबंधित वर्क एजेंसी द्वारा सूचना पट्ट लगाए जाने से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी। साथ ही वार्डवासियों को निर्माण कार्यों में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को जानने में आसानी रहेगी। उन्होंने उपरोक्त प्राधिकृत शक्तियों से आग्रह किया है कि इस संबंध में अविलंब आदेश जारी कर उनके वार्ड में शुरू होने वाले विकास कार्यों के लिए संबंधित वर्क एजेंसी को सूचना पट्ट लगाने के लिए निर्देशित करें।