नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जायेगाः- निरीक्षक जगराज
डबवाली 20 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व संदीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने दो व्यक्तियों को 20 किलो 180 ग्राम डोडा पोस्त व स्विफ्ट डिजायर कार न .HR12K-9037 सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत पुत्र प्रणाम सिहं निवासी पन्नीवाला रुलदू व गुरदीप सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी हैबूआना के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर जगराज ने बताया कि एसआई रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये कालांवाली डबवाली रोड पीपली बस अड्डा मौजूद थे कि SI को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि दो युवक अपनी कार स्विफ्ट डिजायर HR12K-9037 पर चूरा डोडा पोस्त बेचने का धंधा करते हैं और आज भी चूरा पोस्त बेचने की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान डबवाली- कालांवाली रोड से पन्नीवाला रुलदू रोड पर नाकाबंदी शुरू की गई । जो थोड़ी देर में पन्नीवाला रुलदू की तरफ एक कार स्विफ्ट डिजायर आती दिखाई दी जिसने एकदम पुलिस की नाकाबंदी देखकर गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाए जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के साईड मे झाड़ियो से टकरा गई जिससे गाड़ी का शीशा व कंडक्टर साईड की बारी क्षतिग्रस्त हो गई जो पास जाकर देखा तो गाङी का मार्का स्वीफ्ट डिजायर नम्बर HR12K-9037 है । जो गाडी के अन्दर 2 शख्स मौजूद थे जिनसे कोई चोट वगैरा लगने बारे पूछा तो बताया कि हम ठीक है । जो गाड़ी चालक व साथ वाले शख्स को साथी कर्मचारियों की मदद से काबू करके गाड़ी स्विफ्ट डिजायर HR12K-9037 की पिछली सीट पर चेक किया जिस पर 2 कट्टे प्लास्टिक रंग नीला व सफेद बरामद हुए जिनको खोलकर चेक किया तो दोनो कट्टे प्लास्टिक मे चुरा डोडा पोस्त बरामद हुआ । जो बरामद प्लास्टिक कट्टो का वजन किया तो पहले सफेद कट्टे मे 10 किलो 90 ग्राम चुरा डोडा पोस्त व दूसरे नीले कट्टे मे 10 किलो 90 ग्राम चुरा डोडा पोस्त कट्टा प्लास्टिक बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपियों अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत व गुरदीप सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (डोडा पोस्त तस्करी) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।