मीटिंग में बनाई रणनीति, मीटिंग में आए दिव्यांग व्यक्ति से किया अभद्र व्यवहार
सिरसा। चौ. देवीलाल चिल्ड्रन पार्क ऑटो मार्केट में आसपास के मौजिज लोगों की एक मीटिंंग हुई। जिसमें रख-रखाव के लिए ठेके पर दिए गए व्यक्ति द्वारा उचित ढंग से रख-रखाव न करने पर चर्चा की गई। मीटिंग में मौजूद रामकुमार ढिल्लों, रामेश्वर जांगड़ा, महेंद्र सिंह, अरूण सांवरिया, राकेश कुमार, श्रीराम, कुलवंत सेठी, सज्जन भांभू, राहुल शर्मा, रोहताश चौहान, बलदेव, गंगा डाल, प्रताप ख्यालिया, कालुराम सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पुनीता मानवाधिकार के नाम रख रखाव के लिए ठेका दिया हुआ है। रख-रखाव करने वाला व्यक्ति अपनी मनमानी करता है और पार्क में आने वाले पुरुषों, महिलाओं व बच्चों से दुव्र्यवहार करता है। यही नहीं अपने साथ पार्क में १०-१५ कुत्त्ते लेकर आता है, जोकि घूमने वाले रास्तों पर गंदगी फैलाते हंै तथा सभी को काटने को दौड़ते हंै। यही नहीं वह जहां भी बच्चे खेलते हंै या महिलाएं बैठकर भजन करती है तथा जो जिम लगा रखे हंै, वहां पर पानी छोड़ देता है, ताकि लोग वहां पर न आ सकें। सभी लोगों ने बताया कि पार्क में जो काफी बड़े-बड़े नीम और शीशम के पेड़ आंधी से गिर गए थे, उन्हें या तो बेच दिया या फिर खुर्द-बुर्द कर दिया या फिर अपने घर ले गया। यही नहीं पार्क के बड़े गेट के साथ दो छोटे-छोटे गेट है और उसमें काफी बड़े भारी घूमने वाले लोहे के गेट लगे थे, जिनका दोनों का वजन लगभग १ से डेढ़ क्विंटल था, वो हटाकर बिल्कुल हल्के लोहे का गेट लगा दिया, जिसके कारण आवारा पशु भी पार्क में बिना रोक टोक घुस जाते हंै और वो लोहे के गेट भी गायब हो गए। उपस्थित लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि सभी पेड़ों का नंबर लगाया जाए और जो पेड़ और लोहे का गेट व अन्य सामान गायब हुआ है, उसकी जांच करवाकर जो भी दोषी है, उससे रिकवरी करवाकर उक्त संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मीटिंग के दौरान पार्क में एक व्यक्ति जोकि ८५ प्रतिशत दिव्यांग है, भी आया हुआ था। उक्त संस्था व इससे जुड़े व्यक्ति गंगाजल बिश्नोई, जोकि राम गली कीर्तिनगर का रहने वाला है, उसने दिव्यांग व्यक्ति के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे अपमानित करने का काम किया, जिससे लोगों में भारी रोष है। लोगों ने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस व मानवाधिकार भारत सरकार में इसकी शिकायत की जाएगी।