सिरसा। श्री गीता भवन मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ग्रुप व श्री लक्ष्मीनारायण संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष सुमन वर्मा व उनकी टीम को समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे अतुलनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कथावाचक पं. महेश लवानियां ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व गु्रप द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। कथा के दौरान रूकमणि विवाह का शानदार वर्णन किया गया। इस मौके पर सुमन वर्मा ने विवाह में कन्यादान के लिए गु्रप की ओर से काफी सामान भेंट किया। कथावाचक पं. महेश लवानियां ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि कन्यादान को सनातन धर्म में गौमाता की सेवा के बराबर माना गया है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हंै, जो दूसरों के लिए जीता है, वही सच्चा मानव धर्म है। पं. महेश लावनियां ने कहा कि मानवता की सेवा से बढक़र कुछ नहीं है। परमात्मा ने अगर हमें कुछ देने के काबिल बनाया है तो हमें दूसरों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने कहा कि उन्हें खासकर बेटियों की मदद करते हुए एक अलग ही खुशी मिलती है। जिस मां-बाप के पास बेटी की शादी के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है और जब वे उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाते हंै तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता। मां-बाप को खुश देखकर हमें भी सुकून मिलता है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने सामथ्र्य अनुसार जरूरतमंदों की मदद जरूर करें।