सिरसा। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। जारी बयान में रातुसरिया ने कहा कि देश की सेना आतंकियों को इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में भारत ने सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया है। इसके साथ-साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को तुरंत भारत छोडऩे के लिए कहा गया है। पाक नागरिकों के खाते सील कर दिए गए हैं। रातुसरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा है कि जिन लोगों ने ये हमला किया है, उन्हें सजा मिलेगी। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। सरकार से आतंकवाद से लडऩे का संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। रातुसरिया ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों के साथ सरकार की पूर्णतया सहानुभूति है। घायलों को उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। उनकी हर मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार आतंदवाद का फन उठाने वाले कायरों को इस बार बख्शा नहीं जाएगा।