Home » सिरसा » एक छत के नीचे मिलेंगी सरकारी सेवाएं

एक छत के नीचे मिलेंगी सरकारी सेवाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
59 Views

अहमदपुर दारेवाला में सरपंच ने किया ग्राम सचिवालय का उद्घाटन
सिरसा। आम लोग सरकारी सेवाओं का लाभ अपने ही गांव में प्राप्त कर सकेंए इसके लिए सरकार द्वारा गांवों में ग्राम सचिवालय खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव अहमदपुर दारेवाला में करीब 74 लाख की लागत से बने ग्राम सचिवालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। जबकि यहां पर सरपंच राधिका कालड़ा ने किया। राधिका कालड़ा ने कहा कि ग्राम सचिवालय खोले जाने से अब आम लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचायतों के उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम ग्राम सचिवालय योजना के तहत विभिन्न गांवों में ग्राम सचिवालयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस नवीनतम योजना के अंतर्गत ग्राम स्तर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। ग्राम सभाओं की बैठक आयोजित की जा सकेंगी। ग्राम सचिवालयों के निर्माण से गांव स्तर पर ग्रामीणों को एक ही छत तले सरकारी योजनाआओं की ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। जिससे ग्रामीणों को अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सचिवालय में ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव, हलका पटवारी, कृषि विकास अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनिल कालड़ा, पंच रूप राम, कृष्णा देवी, किशोर कुमार, महेंद्र शीला, सुधीर बिश्नोई, माया देवी, निर्मला, पूजा, मनदीप सिंह, जसकरण सिंह, पूनम, मैना रानी, स्वर्ण नंबरदार, दौलत राम, संजू मेहता, प्रेम कुमार, श्याम लाल, दाता राम, हेत राम, बब्बू खोसा व जेई मिलेंद्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices