सिरसा। अखिल भारतीय सेवा संघ ने पहलगाम त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बहुत ही शांतपूर्ण माहौल में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की सरेआम हत्या किए जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. इंदर गोयल, प्रांतीय महासचिव मुकेश वर्मा, शाखा अध्यक्ष सूरज बंसल, प्रांतीय सचिव संजीव मेहता और नीलेश बंसल ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हम प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करते हैं। पहलगाम त्रासदी में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देते हुए, हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। संगठन का प्रत्येक सदस्य इस त्रासदी में भारत सरकार के हर प्रयास में साथ है तथा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले और उनके आकाओं को इस तरह का सबक सिखाना चाहिए, ताकि किसी और की भी हिम्मत न हो।