सिरसा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डा. सुनील शर्मा व डा. राजकुमार की अध्यक्षता में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए सकोरे रखने का अभियान चलाया गया।डा. सुनील शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। छात्रों की समस्याओं के साथ-साथ संगठन की ओर से समाजहित के भी अनेक कार्य किए जाते हंै। उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में पक्षियों के पीने के पानी के लिए मिट्टी के सकोरे रखे जाते हैं, जिससे कि पक्षियों को गर्मी के मौसम में प्यास के मारे अपनी जान न गंवानी पड़े। इसी अभियान के तहत पदाधिकारियों ने दर्जनों पानी के सकोरे रखे। डा. राजकुमार ने कहा कि लगातार बढ़ती गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पीने के पानी की खासी दिक्कत होती है, जिसके चलते पक्षी प्यास के चलते मर भी जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए संगठन ने यह अभियान चलाया है। गर्मी में पानी न मिले तो पक्षियों की जान पर बन आती है। उन्हें पानी मिले इसके लिए सभी को अपने घरों की छतों पर व बाहर पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री सुनील शास्त्री, जिला संगठन मंत्री पवन दुबे, जिला संयोजक संजीव, विभाग छात्रा प्रमुख दिशा, रजनी, विमर्श, पुरषोतम, अमन उपस्थित थे।