अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए हिसार एयरपोर्ट पर आने जाने के लिए यात्रियों को अग्रोहा धाम दर्शन करने, ठहरने, खाने व मन्दिरों को दर्शन के लिए निशुल्क सेवा रहेगी- बजरंग गर्ग
अग्रोहा टीला जो 125 एकड़ में है उसकी खुदाई में अनमोल सामग्री मिलेगी- बजरंग गर्ग
महाराजा अग्रसेन जी का राज्य धन, बल व हर दृष्टिकोण से खुशीयाल था- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है- बजरंग गर्ग
हिसार- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की आवश्यक मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा धाम व अग्रोहा के विकास के बारे में विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के किसी भी राज्य से हिसार एयरपोर्ट पर कोई भी यात्री आएगा उसको अग्रोहा धाम दर्शन के लिए निशुल्क अग्रोहा धाम लाने ले जाने, खाने, ठहरने, सभी मन्दिरों के दर्शन करने व घूमने की सुविधा रहेंगी। जिसके लिए कोई भी यात्री इन तीन मोबाईल नम्बर 9896390060, 9255820031,9416265977 में सम्पर्क करने से 24 घंटे सुविधा जारी रहेगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश का पांचवा धाम है। अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है। सरकार के सहयोग से अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम चल रहा है। सरकार को अग्रोहा टीलें की खुदाई में तेजी लानी चाहिए। अग्रोहा टीलें की खुदाई जो पहले दो बार हुई थी उस समय भी काफी साम्रगी मिली थी और अब जो अग्रोहा टीलें की खुदाई चल रही है उस में महाराजा अग्रसेन जी की यादगार अनेकों सामग्री मिली है जबकि अग्रोहा टीला पहले महाराजा अग्रसेन जी का महल होता था जो मैन रोड़ से लगभग 20 फुट ऊंचा है। उसकी खुदाई में बेसुमार कीमती खजाना मिलने की उम्मीद है क्योंकि महाराजा अग्रसेन जी का राज्य धन, बल व हर दृष्टिकोण से खुशीयाल था। जहां पर माता महालक्ष्मी जी की विशेष कृप्या थी और आज भी जो भक्त अग्रोहा धाम में दर्शन करने आते उन पर माता लक्ष्मी जी की विशेष कृप्या रहती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टीलें के रूप में बदल चुका है। वह 125 एकड़ में है सरकार को टीलें में ही महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर म्युजियम बनाना चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से आने वाले यात्री टीलें के साथ-साथ म्यूजियम में रखी गई यादगार सामग्री को देख सकें। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाएं गए है जिसका सौंदर्यकरण करण का काम चल रहा है जो बहुत जल्दी पुरा हो जाएगा। इस अवसर पर राम कुमार गुप्ता देहली, सुभाष गर्ग यूपी, शिव कुमार गोयल राजस्थान, महेश अग्रवाल मथुरा, कुनाल अग्रवाल पंजाब, प्रेम गुप्ता चंडीगढ, अशोक बंसल मध्य प्रदेश, ऋषि राज गर्ग, एनके गोयल, दीपक गर्ग झज्जर वाले, अनिल सिंगला मंगाली वाला, अनन्त अग्रवाल, चूड़ियां राम गोयल, पवन गर्ग, संदीप कुमार आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।