Home » सिरसा » आज दिनांक 25.4.2025 को माननीय सिविल सर्जन

 आज दिनांक 25.4.2025 को माननीय सिविल सर्जन

Facebook
Twitter
WhatsApp
22 Views

, सिरसा, डा० महेंद्र कुमार भादू के निर्देशानुसार विश्व मलेरिया दिवस नागरिक हस्पताल सिरसा में मनाया गया |
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डा० प्रमोद शर्मा, नोडल अधिकारी (मलेरिया) डा० गौरव अरोड़ा , डा० संजय कुमार जिला महामारी अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि मलेरिया एक मच्छर जनित बीमारी है एव मलेरिया का मच्छर गंदे ठहरे पानी में पनपता है | इसलिए मलेरिया से बचाव के लिए पानी को इकट्ठा न रहने दे क्योंकि पानी ठहरेगा जहाँ मच्छर पनपेगा वहाँ | इसके लिए अपने घरों की टंकियो को पूरी तरह ढक कर रखें । सप्ताह में एक बार टंकियो, कूलरों, गमलों] छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करें व रगड़कर साफ करें ताकि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके ।
किसी  भी बुखार की अनदेखी न करें, तुरन्त खून की जाँच करवाए । इसकी जाँच नागरिक हस्पताल, सिरसा में मुफ्त उपलब्ध है व मलेरिया पाए जाने पर इसका पूर्ण उपचार भी नागरिक हस्पताल, सिरसा में मुफ्त उपलब्ध है |
उन्होंने लोगो से अपील की कि घरों के आसपास जहाँ भी जल भराव है उसमे काला तेल डाले व हर रविवार को पानी के स्त्रोतों को खाली करना व उल्टा करके सुखाना सुनिश्चित करे व ड्राई डे मनाए |
इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, श्री राजेश सरदाना, श्री लाभ सिह, श्री धीरज, श्री केवल कम्बोज, श्री अभिषेक, श्री वरूण कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices