Home » सिरसा » क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नागरिक एक मई तक दर्ज करवा सकते हैं नुकसान का ब्यौरा

क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नागरिक एक मई तक दर्ज करवा सकते हैं नुकसान का ब्यौरा

Facebook
Twitter
WhatsApp
26 Views

सिरसा, 25 अप्रैल।
हरियाणा सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आगजनी से फसल के नुकसान होने पर जानकारी देने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोला गया है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि किसान एक मई तक अपने खेतों में आगजनी से हुए नुकसान का विवरण पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं ताकि उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि पात्र किसान निर्धारित समय सीमा के भीतर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान का विवरण अपलोड करना सुनिश्चित करें ताकि समय पर सहायता प्रदान की जा सके।
————–
नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा में पंचायतों का रहेगा विशेष योगदान : अतिरिक्त उपायुक्त
– साइक्लोथॉन यात्रा का विभिन्न स्थानों पर होगा भव्य स्वागत, पंचायतों की लगाई गई जिम्मेवारियां
सिरसा, 25 अप्रैल।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में ग्रामीण बढचढ कर भाग लें और यात्रा का भव्य स्वागत करें। डिंग रोड के पास यात्रा 26 अप्रैल को जिले में प्रवेश करेगी। सिरसा की ओर से डिंग सीमा के साथ ही विभिन्न स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत होगा।
स्थानीय पंचायत भवन में शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन द्वारा सरपंच व ग्राम सचिवों की बैठक में साइक्लोथॉन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में नगराधीश यश मलिक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुभाष चंद्र, बीडीपीओ सिरसा तरुण कुमार, बीडीपीओ ओढां अमन कुमार, बीडीपीओ रानियां सार्थक श्रीवास्तव, बीडीपीओ ऐलनाबाद रोशन लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदेश में साइक्लोथॉन यात्रा निकाली जा रही है जो पांच अप्रैल को हिसार से शुरू हुई थी और इसका समापन 27 अप्रैल को सिरसा जिला में होगा। इस यात्रा को 27 अप्रैल की सुबह छह बजे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शहीद भगत सिंह स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
उन्होंने कहा कि पंचायतें यात्रा के अपने नजदीकी प्वाइंट पर पहुंच कर स्वागत करें। सिरसा में यात्रा का रुट तय कर दिया गया है और जगह-जगह यात्रा के स्वागत के लिए पंचायतें तैयारियां कर रही है, जिसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वागत के लिए जो जगह निर्धारित की गई है, वहां मेडिकल फैसिलिटी के साथ ही पीने के पानी का भी प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दूर दराज की पंचायतें व ग्रामीण 27 अप्रैल की सुबह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम से यात्रा के शुभारंभ अवसर पर भी उपस्थित हो और इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों की विशेष भागीदारी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से पंचायतों को जो जिम्मेवारी सौंपी जाए, वे इसे गंभीरता से पूरा करें।
फोटो कैप्शन: 01
———-
जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने महिलाओं को नशामुक्ति के प्रति किया जागरूक
सिरसा, 25 अप्रैल।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा शुक्रवार को पीएनबी ग्रामीण स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण ले रही महिला प्रशिक्षणार्थियों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।
रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा आज के युवाओं को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। विभिन्न प्रकार के नशे न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि मानसिक संतुलन को भी बिगाड़ते हैं, जिससे पारिवारिक कलह और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम चला रही है और हम सभी का सामाजिक कर्तव्य है कि हम इस मुहिम में सहयोग करें।
उन्होंने महिलाओं को शपथ भी दिलवाई कि वे नशा रोकने में सहयोग करेगी और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली साइक्लोथॉन रैली में भाग लेने व रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के फैकल्टी सदस्य दलबीर सिंह, राकेश कुमार, हरीश कुमार और काजल भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 02
—————-
‘ठहरे हुए पानी में अधिक पनपता है मलेरिया का मच्छर’
– विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिरसा, 25 अप्रैल।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र कुमार भादू के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. प्रमोद शर्मा, नोडल अधिकारी (मलेरिया) डॉ. गौरव अरोड़ा, डॉ. संजय कुमार एवं जिला महामारी अधिकारी उपस्थित रहे।
उप सिविल सर्जन (मलेरिया) डॉ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि मलेरिया का मच्छर गंदे और ठहरे हुए पानी में पनपता है, अत: इसके बचाव के लिए यह जरूरी है कि पानी को इक_ा न होने दिया जाए। घरों की टंकियों को पूरी तरह से ढककर रखें और सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, छतों पर पड़े पुराने टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों तथा अन्य जल स्त्रोतों को खाली करके अच्छी तरह रगडक़र साफ करें।
नोडल अधिकारी (मलेरिया) डॉ. गौरव अरोड़ा ने कहा कि किसी भी प्रकार के बुखार को नजरअंदाज न करें, तुरंत खून की जांच करवाएं। मलेरिया की जांच और इलाज नागरिक अस्पताल सिरसा में नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों के आस-पास जलभराव की स्थिति में काला तेल डालें तथा हर रविवार को पानी के सभी स्रोतों को खाली कर उल्टा रखें और ड्राई डे मनाएं। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर नागरिक अस्पताल के कैंपस में पौधारोपण किया गया और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल सिरसा की छात्राओं द्वारा मलेरिया जागरूकता रैली भी निकाली गई।
इस अवसर पर कर्मचारी राजेंद्र कुमार, राजेश सरदाना, लाभ सिंह, धीरज, केवल कंबोज, अभिषेक, वरुण कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices