हरियाणा सरकार के किसानों को फसल का भुगतान 72 घंटे में करने वाले वादे हुए खोखे: लखविंदर सिंह
सिरसा। बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि हरियाणा में गेहूं व सरसों की फसलों का उठान न होने की वजह से किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। हरियाणा में 24 अप्रैल तक 3 करोड़ 64 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है, जिसमें से 3 करोड़ 42 लाख क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है, जो लगभग साढ़े 51.50 प्रतिशत बनता है। सिरसा जिले में गेहूं के उठान के और भी बुरे हालात हैं। 24 अप्रैल तक सिर्फ 38.5 प्रतिशत गेहूं का उठान हुआ है, जबकि लगभग 68 लाख क्विंटल गेहूं आया था, जिसमें से 24 लाख क्विंटल गेहूं ही उठाया गया है। सिरसा जिले में 2 लाख 43 हजार क्विंटल सरसों की लिफ्टिंग भी अभी पेंडिंग है। जब तक सरकारी खरीद एजेंसियां मंडियों से गेहूं का उठान नहीं करती हैं, तब तक किसान की खातों में पेमेंट नहीं डाली जाती है जिसकी वजह से हरियाणा के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अपील है कि मंडियों से गेहूं व सरसों की लिफ्टिंग करवाकर किसानों को उनकी फसल का भुगतान तुरंत करवाया जाए। इस मौके पर बीकेई प्रदेश महासचिव अंग्रेज सिंह कोटली, राज्य कार्यकारिणी सदस्य गुरपिंदर सिंह काहलों, संजीव कुमार, सुखदेव सिंह केसूपुरा, राजेंद्र मैहनाखेड़ा मौजूद रहे।