सिरसा, 26 अप्रैल। भगत धन्ना जी ट्रस्ट की कार्यकारिणी के विस्तार निरंतर जारी है। इसी कड़ी में राजीव बागड़ी फरवाई कलां को कालांवाली हलका का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए भगत धन्ना जी ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. राजेंद्र कड़वासरा व प्रधान अमरीक सिंह राही ने बताया कि राजीव बागड़ी को कालांवाली हलका क्षेत्र में ट्रस्ट का विस्तार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष हलकों की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। कालांवाली हलका की कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेवारी राजीव बागड़ी को सौंपी गई है। राजीव बागड़ी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा जो उम्मीद करके उनको जिम्मेवारी सौंपी गई है उस पर पुरा उतरने के लिए निष्ठा से कार्य करूंगा। राजीव बागड़ी की नियुक्ति पर भगत धन्ना जी ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर डॉ. राम किशन खोथ, डॉ. गुरभेज सिंह ढिल्लों, डॉ. महेंद्र घणघस, राजेश चिंडालिया, इंद्रपाल कस्वां, विनोद सहारण, संजय सिंगला, कमलदीप कस्वां, कमलदीप शर्मा बाजेकां, अजमेर सिंह बाजेकां, सुभाष बाजेकां, डॉ. रेशम सिंह, सिंगारा सिंह, अंग्रेज सिंह औलख, दया राम कंबोज, राकेश सिहाग, मुकेश लाखलान, राज पाल कड़वासरा, सरपंच रीटा कासनीया, मदन लाल बैनीवाल, सुरेंद्र ढुकिया, एडवोकेट हनुमान गोदारा, शिशपाल झोरड़, सतनाम सिंह, लखविंद्र सिंह सहित सभी सदस्यों ने खुशी जताई है।