Home » सिरसा » लायंस क्लब सिरसा स्टार ने करवाया रंगारंग संगीत कार्यक्रम

लायंस क्लब सिरसा स्टार ने करवाया रंगारंग संगीत कार्यक्रम

Facebook
Twitter
WhatsApp
28 Views

सिरसा। लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा निजी होटल में संगीत कार्यक्रम हर्षोउल्लास और उमंग के साथ अध्यक्ष लायन विनोद बजाज की अध्यक्षता, चार्टर अध्यक्ष लायन चिक्की मेहता, लायन सचिव वरुण छाबड़ा  और कोषाध्यक्ष लायन इंदर मेहता के प्रयासों से आयोजित किया गया। इस समारोह का मंच संचालन लायन विनोद बजाज द्वारा किया गया। मुख्यातिथि रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा एवं रीजन सचिव लायन सतपाल जोत (गेस्ट ऑफ  ऑनर) ने सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी तथा आगामी सत्र हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधान लायन विनोद बजाज एवं चार्टर अध्यक्ष चिक्की मेहता ने सभी सदस्यों का सम्मलित होने पर अभार व्यक्त किया और अपनी आगामी योजनाओं से क्लब को अवगत करवाया। सभी क्लब स्टार मेम्बर्स ने इस कार्यक्रम का खूब आनन्द लिया और लायनिजम के जज्बे को सलाम किया, जिसके तहत ऐसा संभव हो पाता है। कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने गीत-संगीत के तहत शानदार प्रस्तुतियां दी, जिनका उपस्थिति ने खूब आनंद लिया। इस अवसर पर क्लब कोर्डिनेटर लायन अंकित मित्रा, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन मनोज ईगल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लायन हरीश चावला, वाईस प्रेजिडेंट लायन नीरज वधवा, ज्वाइंट कोषाध्यक्ष लायन राजेश अरोड़ा, लायन सोनू मोंगा, लायन राजेश मेहता, लायन नीरज बहल, लायन साहिल मकानी, लायन पवन ठकराल, लायन रोहित मेहता, लायन भरत माहेश्वरी सहित क्लब के बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices