नई ब्राह्मण धर्मशाला बनवाने की रखी मांग
सिरसा। श्री ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सिरसा में राजकुमार शर्मा के निवास पर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली से शिष्टाचार भेंट की। श्री ब्राह्मण महासभा के जिला प्रधान सुशील शर्मा, हीरालाल शर्मा, राजकुमार चोटिया, सुधीर सारस्वत, विजय शर्मा (लेमन वाले), हरीश भारद्वाज, रोहित शर्मा ने सर्वप्रथम फूल मालाओं व पटका पहनाकर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से कहा कि सिरसा में ब्राह्मण समाज के लिए कोई अच्छी हालत में धर्मशाला नहीं है और स्थान भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए सिरसा में सर्व समाज के हित के लिए ब्राह्मण समाज की नई धर्मशाला होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने ब्राह्मण धर्मशाला के साथ-साथ चिकित्सालय व संस्कृत विद्यालय के लिए जगह उपलब्ध करवाने व निर्माण की भी मांग रखी, जिसपर प्रदेशाध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर तुरंत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विचार कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को श्री भगवान परशुराम का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।