Home » सिरसा » जिला क्रिकेट एसोसिएशन दे रही नवोदित क्रिकेटर्स को मंच

जिला क्रिकेट एसोसिएशन दे रही नवोदित क्रिकेटर्स को मंच

Facebook
Twitter
WhatsApp
30 Views

अंडर 16 व अंडर 19 के क्रिकेट ट्रायल 4 मई को
डॉ. बेनीवाल बोले, क्रिकेट की बेहतरी के लिए एसोसिएशन समर्पित
सिरसा। सिरसा क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि उनकी एसोसिएशन निरंतर नवोदित क्रिकेटर्स को बेहतर मंच प्रदान करने की पक्षधर है और इसी कड़ी में अब आगामी 4 मई रविवार को प्रात: 6 बजे अंडर-16 व अंडर-19 वर्ग में खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि युवाओं को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 2025 की सिरसा क्रिकेट टीम की अंडर 16 व अंडर 19 टूर्नामेंट के चयन के लिए ट्रॉयल शाह सतनाम क्रिकेट स्टेडियम, सिरसा में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रॉयल के लिए निर्धारित किए गए समय का खिलाडिय़ों को विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि ये अंतर जिला टूर्नामेंट हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में करवाए जाते हैं और ट्रायल देने के इच्छुक सभी खिलाडिय़ों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
बॉक्स
इन पात्रताओं का होना अनिवार्य
जिला सचिव डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि अंडर 16 के लिए खिलाड़ी का 1 सितंबर 2009 और 31 अगस्त 2011 के बीच का जन्म होना चाहिए। इसी प्रकार अंडर 19 के खिलाडिय़ों का जन्म 1 सितंबर 2006 या उसके बाद का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी ट्रॉयल देने आएंगे उन्हें अपनी पूरी किट व सफेद डे्रस में आना होगा। साथ ही अपने साथ अपना कंप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की प्रति भी लानी आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि ट्रॉयल से पहले खिलाडिय़ों का दो किलोमीटर की रेस के रूप में फिटनेस टेस्ट होगा जिसमें उनका पास होना अनिवार्य है। डॉ. वेद बेनीवाल ने कहा कि एसोसिएशन सिरसा के खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए ट्रायल के रूप में उचित मंच उपलब्ध करवाती है जिसका लाभ प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices