स्वास्थ्य जांच शिविर में 161 लोगों की हुई जांच, दिया उचित परामर्श
सिरसा। स्टेट रूरल मेंटल हैल्थ एसोसिएशन व पीजीआई रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में शहर के गुरुद्वारा चिला साहिब में स्वास्थ्य जांच व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डा. राजीव गुप्ता सीनियर प्रो. एंड डायरेक्टर कम सीईओ आईएमएच पीजीआईएम रोहतक, डा. पुरषोत्त्तम प्रो. आईएमएच, पीजीआईएमएस, रोहतक, डा. अमनदीप असिस्टेंट प्रो. आईएमएच पीजीआईएमएस रोहतक, डा. अवतार जूनियर रेजीडेंट आईएमएच पीजीआईएमएस रोहतक, डा. आशीष अरोड़ा सीनियर कंस्लटेंट सिरसा, डा. विनय कुमार एसोसिएट प्रो. आईएमए पीजीआईएमएस रोहतक, जिला नागरिक अस्पताल से मनोरोग विशेषज्ञ डा. पंकज शर्मा, गुरुद्वारा चिला साहिब से मुख्य सेवादार बाबा जगतार सिंह, बाबा निंद्र सिंह ने शिरकत की। इस मौके पर 161 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि नशे से बचकर रहना चाहिए। नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए नुकसानदायक है। नशा मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालता है। खासकर यूथ को नशा निगलता जा रहा है। यूथ को नशे से बचाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने मनोरोग को लेकर कहा कि मानसिक रोग भूत-प्रेत, जादू-टोना या टोटका से नहीं होता। यह अन्य रोगों की तरह ही एक रोग है। इसके इलाज के लिए झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें, विशेषज्ञ चिकित्सक की राय लें। मानसिक रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिसमे ऐसे रोगियों की पहचान कर उनका इलाज किया जाता है।