Home » सिरसा » आरकेजे केंद्र में दिव्यांगों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

आरकेजे केंद्र में दिव्यांगों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

Facebook
Twitter
WhatsApp
42 Views

सिरसा, 27 अप्रैल।
आरकेजे श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केंद्र में जिले में जिन दिव्यांग बच्चों को सुनाई नहीं देता, उनकी नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी। नि:शुल्क शिक्षा के साथ-साथ केंद्र में रहने वाले बच्चों के लिए छात्रावास व भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। ऐसे बच्चे जो सुन नहीं सकते, वे इस केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
सहायक निदेशक शेखर शर्मा ने बताया कि केंद्र में दिव्यांग (बधिर) बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लडक़ों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग से छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। केंद्र में दिव्यांग (बधिर) बच्चों को हरियाणा शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम (अंग्रेजी माध्यम) से कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक पढ़ाया जाता है। केंद्र में दिव्यांग (बधिर) बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा है। केंद्र के छात्रावास में रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा ऐसा है, जिसे सुनाई नहीं देता, उनके लिए नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाती है। अधिक जानकारी के लिए आमजन हेल्पलाइन नंबर 9354895353 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
————–
गर्मी से बचाव के लिए आमजन रखें सावधानी : उपायुक्त शांतनु शर्मा
सिरसा, 27 अप्रैल।
जिला प्रशासन ने बढ़ती गर्मी के मद्देनजर जिलावासियों से आह्वान किया है कि वे गर्मी व हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी बचाव, उपाय व सावधानियां बरतें। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हीट वेव की स्थिति शारीरिक तनाव के साथ-साथ यह जानलेवा भी हो सकती है। हीट वेव के प्रभाव को कम करने और हीट स्ट्रोक के कारण गंभीर बीमारी या मृत्यु से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें।
क्या करें-
स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र पढ़ें, रेडियो सुनें, टीवी देखें ताकि अपने क्षेत्र में गर्मी की तीव्रता का पता रहे। पर्याप्त पानी पीएं, हल्के रंग के ढीले और छिद्रपूर्ण सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय काला चश्मा, छाता, पगड़ी, दुपट्टा, टोपी, जूते या चप्पल पहनें। यात्रा करते समय अपने साथ पानी जरूर रखें। घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें, जो शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, दौरे जैसे हीट स्ट्रोक, हीट रेश के संकेतों को पहचानें। यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। अपने घर को ठंडा रखें। धूप से बचने के लिए दिन के दौरान पर्दे, शटर का उपयोग करें किंतु रात में खिड़कियां खुली रखें। पंखे का प्रयोग करें और ठंडे पानी से नहाएं। कार्य स्थल के पास ठंडा पेयजल उपलब्ध रखें। श्रमिक सीधी धूप से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतें। कार्य के लिए दिन के कम तापमान वाले समय का चयन करें। बाहरी गतिविधियां कम करें। गर्भवती महिलाओं और श्रमिकों को गर्मी से बचाव पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।
क्या न करें-
धूप में बाहर जाने से बचें, खासकर दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर न निकलने का प्रयास करें। गहरे, भारी या तंग कपड़े पहनने से बचें। बाहरी तापमान अधिक होने पर कठोर श्रम वाली गतिविधियों से बचें। अधिक गर्मी के समय खाना पकाने से बचें। खाना पकाने के क्षेत्र को पूरी तरह से हवादार बनाएं जिसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोलें। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय पीने से बचें। उच्च प्रोटीन वाले तथा बासी भोजन न करें। बच्चों और पालतू जानवरों को अकेला न छोड़ें। पशुओं को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें।
————
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डॉ. बलजीत सिंह की पुस्तक का किया विमोचन
सिरसा, 27 अप्रैल।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गत दिवस सिरसा दौरे के दौरान स्थानीय पत्रकार डॉ. बलजीत सिंह एडवोकेट द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, जिलाध्यक्ष भाजपा यतींद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठï नेता गोबिंद कांडा, सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन शांति स्वरुप आदि गणमान्य मौजूद रहे।
वरिष्ठï पत्रकार व लेखक डॉ. बलजीत सिंह एडवोकेट ने बताया कि ‘एसवाईएल – हकीकत या सियासत’ नामक पुस्तक में एसवाईएल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई है। इस पुस्तक में हरियाणा में नहरी पानी की आवश्यकता, बिरानी क्षेत्र का विवरण और दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी आदि के बारे में बताया गया है। साथ ही गहराते जल संकट व पानी के अत्यधिक दोहन दोनों ही विषयों पर तथ्यों के साथ बताया गया हैं। इसके अलावा डा. बलजीत सिंह एडवोकेट द्वारा किताब में पानी की आपूर्ति, सिंचाई और नहरें, निकास और बांध तथा पानी के भंडारण की भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है।
फोटो कैप्शन : 03
————–
समाधान शिविर में डीडीपीओ ने सुनी 17 समस्याएं
सिरसा, 28 अप्रैल।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह ने 17 जन समस्याएं सुनीं और उपस्थित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा उपमंडल ऐलनाबाद, कालांवाली व डबवाली में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याएं हल की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा आमजन की शिकायतों के निदान के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नागरिक अपने उपमंडल या जिला स्तर पर अपनी शिकायत दे सकते हैं।
———-
खो-खो में केंद्रीय विद्यालय भनाला व रघुनाथपुरा ने मारी बाजी
– वायुसेना केंद्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
सिरसा, 28 अप्रैल।
वायुसेना स्टेशन स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के खो-खो, जूडो, ताइक्वांडो और शतरंज मुकाबलों में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें खो-खो प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय भनाला और केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपुरा ने अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं केंद्रीय विद्यालय रेवाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 वर्ग में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-17 वर्ग में केंद्रीय विद्यालय मानेसर तीसरे स्थान पर रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन एन विश्वनाथ ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और जीवन में अनुशासन व टीम भावना का विकास होता है। वहीं विशिष्ट अतिथि सहायक आयुक्त भूपेश भट्ट ने हार-जीत को जीवन का हिस्सा बताते हुए छात्रों को हार के बाद भी निराश न होने और निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रतिभागियों को संगठन की ओर से मेडल और प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अमनदीप सिंह, राजीव कुमार स्वामी, रमेश शर्मा, राज सिंह मनोहर, संध्या, जितेंद्र, श्यामसुंदर और विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
ये रहे खेलों के परिणाम
जूडो अंडर-14 वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 गुरुग्राम की अंशिका व इसी स्कूल से अंडर-17 वर्ग में भूमिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शतरंज अंडर-14 वर्ग में एयरफोर्स स्टेशन गुरुग्राम की लक्षिता ने स्वर्ण पदक जीता, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास से नताशा ने रजत पदक और मानसवी ने कांस्य पदक हासिल किया। शतरंज अंडर-17 वर्ग में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर से कुशानी धीमान ने स्वर्ण पदक, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पालुवास हमीरपुर से प्रणवी ने रजत पदक और केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 गुरुग्राम से तन्वी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices