10 किलो 210 ग्राम डोडा चुरा पोस्त व डिजायर कार सहित दो को किया काबू
पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव शेरगढ़ से 2 किलो 210 ग्राम डोडा चुरा पोस्त व कार डीजायर सहित दो नशा तस्करों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान हाकम सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह व बहादुर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी चन्नो थाना लंबी जिला श्री मुक्तसर साहिब (पंजाब) के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली P/SI अरविन्द ने बताया कि एसआई रामस्वरूप अपनी पुलिस टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल गांव शेरगढ़ बस अड्डा मौजूद था की एसआई ने गुप्त सूचना के आधार पर साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर बताये गये स्थान संगरिया – डबवाली रोड नजदीक गांव शेरगढ़ पर नाकाबंदी शुरु की । जो उसी दौरान संगरिया की तरफ से एक कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर HR-51 AC-7914 आती दिखाई दी जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक मारी जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई तो एसआई ने साथी कर्मचारियों की सहायता से कार में बैठे दोनों युवकों को काबू करके उनकी व कार की तलाशी ली तो कार की डीगी को खोलकर चेक किया जिसके अंदर 1 कट्टा प्लास्टिक मे चुरा डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की गई । पकड़े गये आरोपी हाकम सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह व बहादुर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस डोडा चूरा पोस्त तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का नाम पता मालूम कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा ।