समाज में फैल रहे नशे को लेकर लिया निर्णय, नशा तस्करों का साथ देने वालों का होगा सामाजिक बहिष्कार
सिरसा। स्थानीय धानक धर्मशाला प्रबंधक समिति सरकुलर रोड में धानक समाज की एक अह्म बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य व वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। धानक धर्मशाला के प्रधान विनोद बामनिया व जरनल सेक्रेटरी सुनील बामनिया ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बैठक विशेष रूप से 11 जून को मनाई जाने वाली कबीर जयंती को लेकर रखी गई थी। इस बैठक में समाज के वरिष्ठ नेता एस सी आयोग हरियाणा सरकार के सदस्य रतन लाल बामनिया, ओम प्रकाश बोमरा, रमेश शास्त्री, राजेंद्र बामनिया, रतन फ्रंड, सुनील मौर्य एडवोकेट, कृष्ण लडवाल, अशोक बामनिया, चिमन लाल इटकान, अनिल सोलंकी, विशाल कुमार के अलावा धर्मशाला के पदाधिकारीगण व समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। सुनील बामनिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए कि आगामी 11 जून को श्री कबीर जी के जन्मोत्सव को सिरसा में हर्षाेल्लास से मनाया जाए और इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को निमंत्रण देकर सादर आमंत्रित किया जाए। इसके निमित समाज का एक प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर भेजने पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि कबीर जी का ये जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाए, इसके लिए समाज की एक बड़ी बैठक आगामी दिनों में बुलाकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। दूसरा प्रस्ताव यह पारित हुआ कि समाज में लगातार फैल रहे नशे की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और जनजागरण अभियान भी चलाया जाए। इसके अलावा जो धानक समाज के मोहल्लों में नशा बेचते हैं, उन नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और जो नशा तस्कर व समाज के तथाकथित लोग इन नशा तस्करों का साथ देते हैं और समाज को खत्म करने का कार्य कर रहे हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाए।