23 Views
सिरसा। सेंट जेवियर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना से किया गया। बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। नाटक मंचन द्वारा श्रमिकों के जीवन के संघर्ष एवं समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्वों के निर्वहन को बहुत खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के कर्मचारी वर्ग द्वारा पंजाब की माटी की सुगंध, महिलाओं की संस्कृति, हंसी-ठिठोली और पारंपरिक लोकगीतों से सजे गिद्दे के प्रदर्शन ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक फादर डोमिनिक फालकाओ, प्रधानाचार्य फादर सेल्वराज पीटर, फादर मेनिनो गोम्स, ब्रदर डेविड और चीफ कोऑर्डिनेटर अलीशा द्वारा कर्मचारी वर्ग को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Post Views: 15