Home » सिरसा » ज्वाइन बजरंग दल अभियान में देशभर से जुड़ रहे युवा: अरविंद भारद्वाज

ज्वाइन बजरंग दल अभियान में देशभर से जुड़ रहे युवा: अरविंद भारद्वाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
31 Views

सिरसा। बजरंग दल आज करोड़ों हिंदू युवाओं का प्रेरणास्रोत है। यही कारण है कि बड़े गर्व और स्वाभिमान के साथ देश के युवा बजरंग दल से जुडऩे में रूचि दिखा रहे हैं। यह बात जिला गौरक्षा प्रमुखा अरविंद भारद्वाज ने ज्वाइन बजरंग दल अभियान के दौरान उपस्थित युवाओं से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक सोलंकी ने की। भारद्वाज ने बताया कि बजरंग दल अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए इस बार ऑनलाइन अभियान शुरू किया है, जिसके लिए क्यू आर कोड भी लांच किया गया। संगठन की वेबसाइट पर जाकर कोई भी 15 वर्ष से 35 वर्ष तक की आयु का व्यक्ति इससे जुडऩे की इच्छा व्यक्त करते हुए अपने विषय में कुछ जानकारी शेयर कर सकता है। इसके बाद संगठन से जुड़े पदाधिकारी उससे संपर्क कर उसकी योग्यता, रूचि और समय की उपलब्धता के आधार पर उसे राष्ट्र निर्माण से संबंधित कार्यों में जोड़ेंगे। देश के अनेक हिस्सों में युवा जुडऩे के लिए संपर्क कर रहे हैं। वे देश-धर्म-संस्कृति की रक्षा हेतु अपना सक्रिय योगदान देना चाहते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जॉइन बजरंगदल अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिला सुरक्षा प्रमुख अभय जाट ने बताया कि सेवा, सुरक्षा व संस्कार के ध्येय वाक्य पर बने बजरंग दल द्वारा अब देव-भक्ति से देश-भक्ति, महिला सम्मान से राष्ट्रीय स्वाभिमान और पलायन नहीं, पराक्रम के मंत्रों पर भारत के युवकों को लाना है। साहस, शौर्य व पराक्रम के साथ उनके शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक क्षमता के विकास हेतु हम उन्हें पूरी तरह प्रशिक्षित भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices