Home » हिसार » हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन द्वारा 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की शादी समारोह होगा- बजरंग गर्ग

हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन द्वारा 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की शादी समारोह होगा- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
46 Views

जरूरतमंद परिवार के युवक-युवतियों की शादी बड़े धूमधाम से करवाई जाएगी- बजरंग गर्ग
शादी समारोह में खाने, ठहरने के अलावा हर प्रकार की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है- बजरंग गर्ग
हिसार- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग के उपरांत बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अग्रवाल विकास संगठन द्वारा 18 मई को महाराजा अग्रसेन भवन में जरूरतमंद परिवार की कन्याओं की शादी समारोह होगा। शादियों की व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। बजरंग गर्ग ने बताया कि जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी बड़े धूमधाम से करवाई जाएगी। शादी समारोह में खाने, ठहरने के अलावा हर प्रकार की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई है। श्री गर्ग ने कहा कि शहर के सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से युवक-युवती को डबल बैंड, गद्दे, चादर, स्टील अलमारी, संदूक, चार कुर्सी, मेज, कुलर, 31 पीस बर्तन, प्रैस, घड़ियां (लेडीज और जेंट्स)। आभूषणों में चांदी की पाजेब, अंगूठी, चुटकी, चैन और लोकेट। वस्त्रों में 11 पीस लेडीज सूट व जेंट्स सूट, कम्बल, सफारी सूट, लहंगा चुन्नी। अन्य सामग्री में मेकअप का सामान, सूट केस, मिठाई आदि समान दिया जाएगा। अब तक शादी के लिए जोड़े का रजिस्ट्रेशन हो रही है। शादी के लिए ओर जितने भी जोड़े आएगें उन सभी की शादियां 18 मई को ही करवाई जाएगी। प्रात 10:30 बजे घूड़चड़ी होगी, 11:30 बजे बारात का स्वागत होगा और 12:00 बजे वर माला व आशीर्वाद समारोह होगा। 1:00 बजे खाना और 3:00 बजे फेरे होगें। बजरंग गर्ग ने कहा कि समाज के प्रतिनिधियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सकें। नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और नशे के कारण हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ रहा है।
इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी कुमार खारिया, संरक्षक दीपक गर्ग, वैश्य समाज के जिला प्रधान एनके गोयल, युवा शहरी प्रधान अनिल सिंगला मंगालीवाला, संजग के प्रदेशाध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल, अनाज मण्डी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, उपप्रधान बजरंग असरावां, निर्मल गर्ग, विकास लोहरिया, देवेंद्र गर्ग, श्री श्याम दर्शन परिवार के प्रधान श्याम संग परिवार के प्रधान अनिल तनेजा, अभिमन्यु बंसल, सुरेन्द्र सिंगला, आशुतोष, धर्मेंद्र कथरिया, किशन मौर्य, देवीलाल जाखड़, राजेन्द्र बंसल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices