जीर्ण शीर्ण सडक़ को छोड़ आगे बढ़ा नप प्रशासन
गड्ढों को खुद ही भरवाने पर मजबूर हुए प्रतिष्ठान संचालक
सिरसा। सुर्खाब चौक से लेकर भगवान परशुराम चौक तक नगरपरिषद सिरसा की ओर से बरसाती पानी की निकासी के लिए डाली गई पाइप लाइन के बाद से सडक़ मार्ग की जर्जर स्थिति से आमजन खासा परेशान है। आलम ये है कि नगरपरिषद की ओर से करवाई गई खुदाई के बाद से इस मार्ग को जीर्ण शीर्ण ही छोड़ दिया गया जिससे इस सडक़ के दोनों ओर के प्रतिष्ठान संचालकों को न केवल खुद परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें व्यापारिक नुकसान भी खूब उठाना पड़ा है। नगरपरिषद प्रशासन की ओर से की गई खुदाई के चलते मार्ग को समतल न किए जाने से प्रतिष्ठानों पर आम ग्राहकों का आना बेहद कम हो गया। इस मार्ग पर स्थानीय प्रतिष्ठाना संचालकों की नगरपरिषद प्रशासन से इस मार्ग को दुरूस्त किए जाने की गुहार पर कोई एक्शन न होने से परेशान इस मार्ग के प्रतिष्ठान संचालकों ने स्वयं अपनी जेब से अपने प्रतिष्ठानों के सामने बने गड्ढों को भरवाकर व्यवस्था ठीक की। इन प्रतिष्ठान संचालकों ने रोषस्वरूप कहा कि एक ओर नगरपरिषद शहर के विकास के लिए कार्य करने का दावा कर रही है वहीं दूसरी ओर उनके कार्यों से आम दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही है। नप प्रशासन को सडक़ उखाडऩे के साथ-साथ उन्हें भरने का भी काम करना चाहिए ताकि कारोबारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।