बिजली की ढीली तारें को कसने, वार्ड में नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग
कहा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला के समीप से गुजर रही 11 केवी लाइन हटवाएं
सिरसा, 06 मई। वार्ड नंबर 19 में पसरी बिजली समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर वार्ड के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल से मिले और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने कहा कि उनके वार्ड में बिजली निगम से संबंधित अनेकानेक समस्याएं हैं जिनका समाधान होना अपेक्षित है मगर अब तक अनेक गुहार के बावजूद वे जस की तस हैं।
मंगलवार को बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में आयोजित बिजली अदालत में अमित सोनी ने अपने पत्र में वार्ड के घंटाघर चौक से लेकर सूरतगढिय़ा बाजार में बिजली की जर्जर तारों को बदलवाकर उनके स्थान पर नई तारें डलवाने की मांग की। इसके साथ साथ उन्होंने वार्ड में अनेक उपभोक्ताओं की तरफ से उनकी बिजली संबंधी समस्या को लेकर भी बात रखी और उनका समाधान मांगा। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सभ्रवाल ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए सोनी के वार्ड के विभिन्न उपभोक्ताओं के बिजली बिल, वोल्टेज की समस्या, बिजली आपूर्ति में रुकावट, खराब मीटर बदलने जैसी दिक्कतों को अविलंब दूर
करवाया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर 1 के समीप से गुजरने वाली 11 केवी बिजली की तारों को हटवाने का आग्रह किया और उसके स्थान पर एक्सएलपी तारें डलवाने की मांग की। साथ ही उन्होंने वार्ड में पुराने हुए पुराने एवं कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के स्थान पर नए ट्रांसफार्मर लगवाने की भी मांग की। अमित सोनी ने बताया कि बताया कि सूरतगढिय़ा चौक पर ग्रोवर स्कूल के पास लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता काफी कम है, जिससे बार बार ट्रांसफार्मर की केबल में आग लग जाती है। इसके स्थान पर अधिक क्षमता वाला 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर रखवाया जाए ताकि क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सके। पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने 11 मीटर पोलों के पीछे लगे 9 मीटर सीमेंटेड पोलों को हटवाने की भी मांग की। उन्होंने अधीक्षक अभियंता से कहा कि उनके वार्ड में विभिन्न पोलों पर लगे बिजली के मीटर बॉक्स टूटे पड़े हैं जिनके स्थान पर नए मीटर बॉक्स लगवाए जाएं।