गौशाला/स्वालंबन की ओर विषय पर विचार गोष्ठी 11 मई को
सिरसा। भाविप माधव शाखा, सिरसा एवं गोपाल ट्रस्ट परिवार, सिरसा द्वारा 11 मई, रविवार को सुबह 9.15 बजे गौशाला/स्वालंबन की ओर विषय पर विचार गोष्ठी परिषद भवन स्वामी विवेकानंद सभागार, हिसार रोड सिरसा में आयोजित की जाएगी। सचिव सतपाल जोत ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में जिले की लगभग 150 गौशालाओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गुप्ता (प्रांतीय संयोजक, संपर्क भाविप हरियाणा पश्चिम) करेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में श्रवण गर्ग (चेयरमैन, हरियाणा गौसेवा आयोग) अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष सिंगला, विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन बंसल, गौसेवक व समाजसेवी (अध्यक्ष, नंदीशाला केलनिया, सिरसा) एवं प्रेम बजाज प्रधान आढ़तियां एसोसिएशन, सिरसा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विचार गोष्ठी में गौशालाओं को स्वावलंबन कैसे बनाया जाए, पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आयोग द्वारा गौशालाओं के लिए क्या-क्या योजनाएं चलाई जा रही है और गौशालाओं की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।