सिरसा। बेगू रोड स्थित आर्यसमाज सिरसा के कार्यकारी प्रधान भूपसिंह गहलोत ने शनिवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ व वैदिक सत्संग में जहां पहलगाम में निर्दोष भारतीयों की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं देश में भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनावपूर्ण माहौल पर चर्चा करते हुए पाक स्थित आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करने के सेना के साहसपूर्ण कार्यों की प्रशंसा भी की। इस अवसर पर उपस्थित आर्यजनों को संबोधित करते हुए भूपसिंह गहलोत ने कहा कि भारत ने सदैव शांति का रूख किया है, मगर पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आतंकियों द्वारा जिस प्रकार भारतीयों की नृशंस हत्या की गई, उसकी जितनी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से आतंकी अजगर को कुचलने के लिए जिस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है, उसमें पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि आर्यसमाज ने देश की आजादी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब भी वह किसी भी प्रकार की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि है और यही कारण है कि देश का एक एक व्यक्ति पूरी निष्ठा व एकजुटता से देश की सरकार व सेना के साथ है। उन्होंने कहा कि आर्यसमाज के संस्कारों में भी कू्ररतापूर्ण व कायरतापूर्ण हरकतें करने वाले दुश्मन के दांत खट्टे करने का वर्णन है और भारत आज उन्हीं संस्कारों का पालन करते हुए दुष्टों को दंडित कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार निजात, प्रो. सुभाष वर्मा, विजयपाल सैनी, बलराज आर्य, योगार्थी कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश आर्य, कौशल्या आर्या, समाजसेवी डॉ. लेखराज लूथरा, पूर्व प्रबंधक गंगाराम वर्मा, पूर्व एमसी आरके वर्मा, इंद्रसिंह गोयल, कृष्ण मलिक, वंश आर्य, गौतम आर्य, लविश आर्य सहित अनेक आर्यजन मौजूद थे।