प्रभारी महिला थाना डबवाली ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय उच्च विद्यालय पन्नीवाला मोरिकां में छात्राओं को गुड टच बैड टच, महिला विरुद्ध व साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक
महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु डबवाली पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस संबंध मे महिला जागरूकता पुलिस टीम स्कूल कालेज एवं चौक चौराहों पर जाकर सेमिनार लगाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है । आज इसी कडी मे प्रभारी महिला थाना डबवाली उप निरीक्षक कमला देवी ने अपनी पुलिस टीम के साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला व राजकीय उच्च विद्यालय मे जागरूकता सेमिनार लगाकर स्कूल की छात्राओं को महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साइबर व गुडटच व बेड टच के प्रति जागरूक किया ।
प्रभारी महिला थाना डबवाली ने स्कूल में मौजूद छात्राओं व बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त न करें । जैसे ही महसूस हो कि गलत होने वाला है, विरोध दर्ज कराएं । पुलिस को सूचना दें । गलत करने वालों का शुरू में प्रतिकार करें । इससे उसका मनोबल नहीं बढ़ेगा । उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है । कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व अन्य लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं । पुलिस सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें । समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दें । अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें । किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में न आएं । कार्यक्रम में बसों के चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी ।
प्रभारी महिला थाना ने छात्राओं को बैड टच, गुड टच व सेल्फ डिफेंस के बारे में भी जानकारी दी गई । डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है । उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह-जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, छात्राएं इस काबिल हो कि छेड़खानी, दुर्व्यवहार जैसी परिस्थितियों से खुद निपट सकें । इसी उद्देश्य से बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया । किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को 100 (पुलिस कंट्रोल रूम) व 1091 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें ।