Home » सिरसा » आर्य समाज मंदिर में मासिक सत्संग आयोजित

आर्य समाज मंदिर में मासिक सत्संग आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
182 Views

सिरसा। आर्य समाज मन्दिर, सिरसा में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी मासिक सत्संग का आयोजन बड़े हर्ष के साथ किया गया। पुरोहित रविन्द्र शास्त्री के द्वारा हमारे वीर जवानों के लिए उनकी मंगल-कुशल कामना हेतू वृहद यज्ञ अनुष्ठान किया गया। आज के मुख्य प्रवक्ता स्वामी शिवानन्द सरस्वती रहे। उन्होंने आचरण, भाषण, सत्य, राष्ट्रप्रेम, समाज जागृति आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए अपना वक्तव्य दिया। साथ ही उन्हीं की अध्यक्षता में आज आर्यसमाज सिरसा की कार्यकारिणी का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। संरक्षक जगदीश सिंवर ने प्रधान के पद के लिए अशोक वर्मा का नाम रखा और उनके त्याग, सकुशल व्यवहार, अच्छे कार्यों को देखते हुए सभी आर्यजनों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से अशोक वर्मा को दोबारा प्रधान पद पर सुशोभित किया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधान अशोक वर्मा ने हमेशा की तरह अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का वचन लिया और धन्यवाद उद्बोहन भी किया। कार्यक्रम में संरक्षक जगदीश सिंवर, मंत्री ओमप्रकाश खर्रा, कोषाध्यक्ष हवा सिंह, लेखानिरीक्षक राजेन्द्र चाडीवाल, ओमप्रकाश भजनोपदेशक, चन्द्रभान ढोलकवादक, शमशेर सिंह, श्योचन्द्र बैनीवाल, सुरेश शेरडिया, दीपक भाटी, वेदप्रकाश सरदाना, रामलाल सरदाना, श्यामलाल सरदाना, मा. रति राम, मा. जयप्रकाश, ऋषि किशोर खर्रा, दिवाकर आर्य, विजय आर्य, महेश पारिक, शुभम खर्रा, अभय आर्य, शाश्वत आर्य, पारस आर्य, सन्चित आर्य, श्रावण सिंह, नानूराम नम्बरदार, विमला सिंवर, सोनिया आर्य, प्रेम देवी, कोयल देवी, पूर्ण देवी, सुस्मिता आर्य, रामप्रताप सरपंच, सुरजाराम, रोहताश, विकास आर्य, शिवम आर्य, तपीषा आर्या उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices