डबवाली 11 मई । डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत डबवाली पुलिस नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है । इसी अभियान में सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने औंढा रोड कालांवाली से एक युवक को 9.770 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त, कार टाटा टियागो सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान अशोक कुमार उर्फ काला पुत्र वीरभान निवासी सालम खेड़ा के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी इंस्पेक्टर गजराज ने बताया कि एएसआई राजेन्द्र प्रसाद अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये डबवाली रोड नजदीक अनाज मंडी मौजूद थे कि एएसआई को अशोक कुमार उर्फ कााला अपनी गाड़ी टाटा टियागो न. HR 94-4172 रंग सफेद मे औढा की तरफ से डोडा पोस्त लेकर कालांवाली की तरफ आएगा अगर रास्ते मे नाकाबंदी करके उस गाड़ी को चेक किया जाये तो डोडा पोस्त मिल सकता है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान औंढा रोड कालांवाली से करीब 3 किलोमीटर दूर सैंट जेवियर स्कूल कालांवाली के पास नाका लगाकर सूचना अनुसार गाङी की निगरानी करने लगे जो कुछ देर बाद एक गाडी औढा की तरफ से आती दिखाई दी जो नजदीक आने पर गाड़ी का न.HR 94-4172 मार्का TATA Tiago रंग सफेद थी जिसके आगे सड़क पर अपनी सरकारी गाड़ी लगाकर रोका तो गाडी के अन्दर चालक सीट पर एक व्यक्ति था जिसको गाडी से नीचे उतारकर साथी कर्मचारियों की मदद से काबू करके गाड़ी की डिग्गी खोलकर राजपत्रित अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ की हाजिरी में तलाशी ली गई तो गाड़ी की डिग्गी में एक कट्टा प्लास्टिक मिला जिसे खोलकर चेक करने पर उसमें डोडा पोस्त बरामद हुआ । जिस पर थाना कालांवाली में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । पकड़े गए आरोपी अशोक कुमार उर्फ काला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस डोडा पोस्त तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।