, दो आरोपियों को चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली स्टाफ ने मोटरसाइकिल चोरी के एक पुराने मामले में दो आरोपियों को चोरी शुदा मोटरसाइकिल सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र उर्फ बिट्टू पुत्र गुरजंट सिंह निवासी खतरावां थाना बड़ागुढ़ा जिला सिरसा व बूटा सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी लालेआना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि दिनांक 08.02.2024 को जसप्रीत सिंह पुत्र बलकरण सिंह निवासी नीलांवाली की शिकायत पर कि वह गांव पन्नीवाला रुलदू फैक्टरी में बतौर हेल्पर काम करता है । जो दिनांक 07.02.2024 को दोपहर दो बजे अपना मोटरसाइकिल मार्का बजाज सीटी 100 न. HR 25 G 7126 फैक्टरी में गेट के पास खड़ा करके ड्यूटी पर चला गया । जो वह रात 9 बजे अपनी ड्यूटी खत्म करके वापस आया तो उसे अपना मोटरसाइकिल वहां नहीं मिला । जो उसका मोटरसाइकिल किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर लिए जाने पर थाना सदर में अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आरोपियों सुरेन्द्र उर्फ बिट्टू व बूटा सिंह गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर अन्य मामलों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी ।



