पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशों की पालना करते हुए डबवाली पुलिस के विभिन्न थानों, पुलिस लाइन व अन्य यूनिटों में तैनात जवानों को अत्याधुनिक हथियारों को संचालित करने के लिए पुलिस लाइन डबवाली में 7 दिन का प्रशिक्षण शुरू किया गया है । प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों को हथियारों को चलाने तथा उनके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस जवानों को अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी देना है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति के दौरान मोर्चा संभालकर अत्याधुनिक हथियारों को भली भांति उपयोग व संचालन कर सकें ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक एएसआई राजेश कुमार प्रभारी शस्त्रागार शाखा ने बताया कि थाना सदर डबवाली के पास स्थित पुलिस लाइन डबवाली में शुरू किए गए प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस जवानों को संचालित हथियारों के बारे में बारीकी से जानकारी जाएगी । जिला पुलिस की ओर से पुलिस लाइन डबवाली में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान एसएलआर, रिवाल्वर, इन्सास, पिस्टल ऑटो , पिस्टल गलोक , कार्बाईन मशीन गन और एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से जवानों को अवगत करवाया जाएगा तथा आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा, जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा । जवानों को पुलिस ट्रेनिंग के अलावा अन्य दिनों में दोबारा हथियारों का अभ्यास करने का समय नहीं मिल पाता, इसलिए पुलिस लाइन डबवाली में करीब 1 सप्ताह तक नए हथियारों का प्रशिक्षण लेने के बाद जवानों को हिसार स्थित भोजराज फायरिंग रेंज पर भेजकर फायर भी करवाये जाएगें । पूर्व में आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम में जवानों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करके अत्याधुनिक हथियारों के बारे में दक्षता प्राप्त की है व फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया है ।
इस परीक्षण में सीडीआई सब इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह, प्रभारी शस्त्रागार शाखा द्वारा जवानो को पुरी गहनता से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।



