सिरसा। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय सिरसा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस अवसर पर उनके सम्मान में विदाई समारोह व नए क्षेत्रीय प्रबंधक के एल चौहान के सम्मान में बैंक के अधिकारीगण द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एस बी आई के अधिकारी गणेश पारीक ने बताया कि सबसे पहले दोनों ने केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य प्रबंधक आशीष अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव रंजन के कार्यकाल में सिरसा क्षेत्रीय कार्यालय ने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किए। मुख्य प्रबंधक हर्ष वधवा ने कहा कि राजीव जी रंजन के कार्यकाल में जो जनहित की योजनाएं शुरू की गई थी, उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सिरसा क्षेत्र में राजीव रंजन का कार्यकाल स्वर्णिम काल के रूप में जाना जाएगा व भविष्य में भी समस्त टीम उनके अनुभव का सदुपयोग करेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन ने समस्त टीम का अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया व नए क्षेत्रीय प्रबंधक के एल चौहान को शुभकामनाएं दी। नए क्षेत्रीय प्रबंधक के एल चौहान ने कहा कि वे सिरसा क्षेत्रीय कार्यालय में आने पर बहुत उत्साहित हैं व सभी से अपील की कि बैंक की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक ले जाने का भरपूर प्रयास करें। कार्यक्रम में प्रदीप श्योराण व दीपिका सूर्यकांत ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी सुनील कुमार ने किया। अंत में मानव संसाधन प्रबंधक सतीश कुमार चंद्र ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। सभी अधिकारियों ने राजीव रंजन को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर बलजीत राम, टोनी बंसल, बलविंदर सिंह, पंकज शर्मा, हरीश कुमार, भूषण सिंगला, गौरव शर्मा, संजीव कुमार, संजय बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, करण मल्होत्रा, पीयूष तनेजा, यशिका मेहता, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।