23 Views
सिरसा:– सिरसा में पहली बार शुरू हुई न्यूरोफिज़िशियन की सुविधा संजीवनी अस्पताल में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. देवाशीष गुप्ता डीएम (न्यूरोलॉजी) अपनी सेवाएं सुबह 10 से शाम 5 तक देंगे इस दौरान मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप बूरा ने बताया की संजीवनी अस्पताल, सिरसा में अब न्यूरोफिज़िशियन की सुविधा उपलब्ध डॉ.मस्तिष्क और नसों से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ हैं अब सिरसा में ही मिलेगा बेहतरीन न्यूरोलॉजी इलाज रोगी समय पर जांच करवाएं ।
Post Views: 18