Home » सिरसा » चार स्कूलों के 1500 विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी

चार स्कूलों के 1500 विद्यार्थियों को बांटी स्टेशनरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
19 Views

खेलों व पढ़ाई में विद्यार्थी बढ़ाएं अधिक रूचि: गुरदीप सैनी
सिरसा। बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट सिरसा द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय रुपाणा खुर्द, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 02 मेला ग्राउंड सिरसा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चतरगढ़पट्टी सिरसा व राजकीय माध्यमिक विद्यालय कंगनपुर रोड सिरसा में स्टेशनरी वितरित की गई। इन चारों स्कूलों में 1500 विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने कहा कि वे नशे से दूर रहें, क्योंकि सिरसा में नशा आजकल ज्यादा ही फैल रहा है। हर दिन नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत हो रही है। हमने अपने युवाओं व विद्यार्थियों को नशे से बचाना है । यदि विद्यार्थी खेलों व पढ़ाई में अपनी रुचि बढ़ाएंगे तो अपने आप नशे से दूर हो जाएंगे। ट्रस्ट के महासचिव प्रेम कंदोई ने कहा कि बुक बैंक विद्यार्थियों की सहायता के लिए सदैव तैयार है। कोई भी जरूरतमंद विद्यार्थी बुक बैंक से पुस्तकों और स्टेशनरी की सहायता ले सकता है। इस अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय चतरगढ़पट्टी सिरसा प्राचार्य राम अवतार शर्मा, मुख्य शिक्षक बंसी लाल झोरड़, सोनिया कटारिया, सुमन कम्बोज, विनीता कुमारी, कविता शर्मा, रामनिवास, रणवीर सिंह, भोमपाल, मोतीलाल, सुमन लाम्बा, सुनीता रानी, नीति कौशिक, प्रीति बाला, कोमल रानी, सुमन कुमारी, विनय कुमारी, संगीता रानी, उषा रानी, सुदेश रानी, उर्मिला देवी, रचना सैनी व एमएससी सदस्य नीतू रानी, सविता, प्रियंका, वीना, रुपाणा खुर्द के मिडिल हेड कृष्ण कुमार शास्त्री, मुख्य शिक्षक अनिल सैनी, नरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा के वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल भाटिया, महावीर सिंह, शशि रानी, रतन सिंह दुरेजा, रंजीत सिंह टक्कर सहित चारों स्कूल के अध्यापक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices