सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व टीचिंग एसोसिएशन ने कुल सचिव डा. राजेश कुमार बंसल को विदाई पार्टी दी। इस मौके पर बोलते हुए टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान डा. शैलेंद्र हुड्डा ने कहा कि डा. राजेश कुमार बंसल का कार्यकाल बहुत ही शानदार रहा है। चौधरी देवलाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रधान रविंद्र सैनी ने बोलते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में लगभग 70 प्रतिशत से अधिक गैर शिक्षक कर्मचारियों की पदोन्नति की है। इस अवसर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के चेयरमैन बजरंगलाल, प्रधान रविंद्र सैनी, वरिष्ठ उप प्रधान पहलवान संजय चौहान, उप प्रधान लीलू राम जांगड़ा, सचिव डा. सुरेंद्र हांडा, सहसचिव प्रकाश गुर्जर, कैशियर प्रवीण कपूर, रमेश कुमार हंस, महेंद्र बैनीवाल, एक्सईएन राकेश कुमार गोदारा, डा. ओम दा लांबा, निजी सहायक अशोक सैनी, सहायक कमल कुमार, सुपरीटेंडेंट सुमन दोहन, ममता, मीना, किरण भल्ला, सीनियर अकाउंट ऑफिसर अश्विनी मदान, मानव अधिकार परिषद के प्रधान तरुण भाटी, धर्मपाल शर्मा, डा. सुमित सैनी, सूर्य आम्र्स सोलर के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र रावत, डा. सतबीर कंबोज, सहायक सचिव रोहतास गुर्जर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।