सिरसा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गांव माधोसिंघाना में बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम सुपरवाइजर कुसुम शर्मा के नेतृत्व में हुआ। गांव के विजय सिंह और उनकी पत्नी माया के घर बेटी का जन्म हुआ। इसी उपलक्ष्य में गांव में कुआं पूजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पंच रणजीत सिंह और एएनएम ममता मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कन्या भू्रण हत्या जैसी बुराई को खत्म करने और बेटियों को जीने का समान अधिकार देने की प्रेरणा दी गई। सुपरवाइजर कुसुम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी अपनाओ का नारा दिया गया। मकसद है कि बेटियों को भी बेटों के समान समझा जाए। उन्हें भी हर अवसर मिले। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्कर सुमन, रोशनी, पूनम, बिमला, कमलेश, राधा, बलवंती, कमला, आशा वर्कर पूनम, एएनएम अमनप्रीत, सुखविंद्र और दर्शना भी मौजूद रहीं।