डबवाली 17 मई । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी चौटाला पुलिस ने एक महिला सहित दो युवकों को 8.69 ग्राम हेरोइन व कार न. RJ 18 CA 8039 मार्का शेवरले बीट सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गये आरोपियों की पहचान एक महिला, मंगत राम पुत्र प्यारे लाल व रोहित पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु गांव चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे कि उन्हे विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि तीन लोग एक गाड़ी में हेरोइन तस्करी का काम करते हैं । जो आज भी हेरोइन तस्करी के लिए इधर उधर घूम रहे हैं । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान नजदीक संगरिया चौटाला रोड पर रॉयल पैराडाइज मैरिज पैलेस के पास पहुंचे तो एक कार न0 RJ 18 CA 8039 मार्का शेवरले बीट रंग सफेद चौटाला की तरफ से आती दिखाई दी । जो सामने से पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मोडने की कोशिश करने लगे तो कार को उन्होने साथी कर्मचारियों की सहायता से रोका व कार को चेक किया तो कार के डेश बोर्ड में पारदर्शी पन्नी में हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना सदर में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई । आरोपियों मंगत राम,रोहित व महिला को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।