आरोपी ने की थी हेरोइन सहित पारदर्शी पन्नी को नहर में फेंकने की कोशिश
डबवाली 17 मई । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए चौकी देसू जोधा पुलिस ने देसूजोधा से एक युवक को 04.01 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान सरदूल सिंह उर्फ कुला पुत्र छोटा सिंह निवासी देसूजोधा के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी देसूजोधा स.उप.नि. जगपाल सिंह ने बताया कि वह स्वयं अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये डेरा सच्चा सौदा गांव देसूजोधा पर मौजूद थे कि एक नौजवान लड़का गांव पन्नीवाला मोरिका रोड की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया । जो सामने खडी नाके पर पुलिस पार्टी को देखकर एक दम घबराकर पीछे मुड़कर तेज–तेज कदमो से वापस पन्नीवाला मोरिका रोड की ओर जाने लगा जो उन्होने ने शक कि बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से नौजवान लङके का पिछा किया तो शक्स ने अपने हाथ मे लिया पारदर्शी पन्नी को नहर की तरफ फेंक कर भागने लगा तो करीब 20/25 कदमो की दूरी पर शख्स को काबू करके पन्नी फेंकने बारे व वापस मुड़कर तेज-तेज चलने बारे पुछा तो शक्स ने कहा कि उसके पास पारदर्शी पन्नी मे हेरोइन ही थी । जो उसने नहर मे फैकने के कोशिश की थी । जो काबू शुदा सरदुल सिह उर्फ कुला उक्त को साथ लेकर फैन्के हुऐ पारदर्शी पन्नी के पास पहुच कर देखा तो एक पारदर्शी पन्नी मे हेरोइन मिली । जो आरोपी के पास हेरोइन बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी सरदूल सिंह उर्फ कुला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोइन तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।