Home » देश » कालांवाली में पुलिसकर्मियों को ई-डार एप्प का दिया प्रशिक्षण

कालांवाली में पुलिसकर्मियों को ई-डार एप्प का दिया प्रशिक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
365 Views
कालांवाली थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ई-डार एप्प के संचालन के बारे में बताया गया। ई-डार (e-Detailed Accident Report) एप्प रोड एक्सीडेंट की जानकारी को तुरंत और प्रभावी रूप से सांझा करने के लिए विकसित की गई एकीकृत डिजिटल प्रणाली है। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 22 कर्मचारियों ने हिस्सा लेते हुए इस एप्प की बारीकियां जानी।
इस दौरान एनआईसी से डिस्ट्रिक रोलआउट मैनेजर संजय और गगनदीप ने इस एप्प और वेब पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस एप्प और वेब पोर्टल का उद्देश्य दुर्घटनाओं की जानकारी को त्वरित और पारदर्शी बनाना, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाना है। इससे सड़क दुर्घटना के मुआवजा दावों की प्रक्रिया तेज होने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग सड़क हादसे के घटनास्थल पर पहुंचकर एप्प के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करता है। वहीं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी एनएचएआई आदि भी अपनी रिपोर्ट सब्मिट करेंगे। एनआईसी अधिकारियों ने प्रशिक्षण शिविर में एप्प के माध्यम से पुलिस को दुर्घटना के बारे में किस प्रकार और क्या-क्या जानकारी देना आवश्यक है, जिसमें फोटो और वीडियो भी अपलोड करना शामिल हैं आदि के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि यह देशभर से सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को एकत्रित करके एक डेटाबेस तैयार करती है। इसका उददेशय सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का पता करना और सड़क दुघर्टना के रोकथाम के उपायों को और बेहतर बनाने में सहायता करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices