Home » देश » गौशाला में गौसेवा के लिए सहयोग अवश्य करें

गौशाला में गौसेवा के लिए सहयोग अवश्य करें

Facebook
Twitter
WhatsApp
1,046 Views

सिरसा। नटार रोड स्थित श्री पंचमुखी बाला जी गौ धाम में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज भिक्षु ने शिरकत की। इस मौके पर डा. स्वामी दिव्यानंद महाराज ने कहा कि कथा का मतलब डांस करना या नाचना नहीं है, कथा का मतलब भगवान को समर्पण है। उन्होंने कहा कि दान को लोगों ने अलग-अलग नाम दे दिए हैं, लेकिन दान का कोई नाम नहीं होता। नि:स्वार्थ भाव से जो किया जाए, वह दान नहीं भेंट होता है। स्वामी जी ने कहा कि आप लोग कृष्ण भगवान को तो छप्पन भोग लगाकर खाते हो और गाय माता के लिए मात्र 251 रुपए का दान करते हो तो भगवान कृष्ण खुश नहीं होंगे। क्योंकि गौ माता से ही भगवान कृष्ण का वजूद था। गौमाता का वास्तविक स्वरूप क्या है, इसके बारे में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण गौचरण के लिए जाते थे तो नंगे पांव ही जाते थे, जिसका कारण था। नंद बाबा व मैया यशोदा बुरा मानते थे, जिसपर श्रीकृष्ण ने कहा कि जब आप लोग मंदिर में जाते हो तो चप्पल उतारकर जाते हो। तुम्हारे मंदिर में तो 3-4 देवता हैं, लेकिन गौमाता में 33 कोटि देवी देवता हैं तो मैं चप्पल क्यों पहनूं। स्वामी जी ने आह्वान किया कि अपने और परिवार जनों के शुभ अवसरों को गौ शाला में मनाएं व अपने बुजुर्गों की पुण्य तिथि पर भी गौ सेवा कर गौ माता व पितरों का आशीर्वाद लें। इस मौके पर गौ प्रेमी सुमन मित्तल ने कहा कि 1 हजार गज जगह और लेकर इस गौ धाम का विस्तार किया गया है, जिसके लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने गौ प्रेमियों से आह्वान किया कि वे गौवंश के लिए भूमिदान व तूड़ी के लिए सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक गौवंश को यहां आश्रय मिल सके। उन्होंने कहा कि कोई भी गौभक्त यहां आकर किसी भी रूप में अपनी सेवा दे सकता है। इस मौके पर गौ भक्त विनोद उपाध्याय ने कहा कि शहरवासी अपने घरों में खुशी के अवसरों पर फिजूल खर्ची की बजाय यहां आकर गौसेवा कर अपनी खुशियां सांझा करें। इससे जहां गौमाता की सेवा होगी, पूर्वजों को परमात्मा के चरणों में उचित स्थान मिलेगा और बच्चों को सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी। इस मौके पर बालाजी संकीर्तन महिला मंडल की ओर से भजनों की अमृतवर्षा की गई। इस मौके पर सतीश केडिया, रमेश बंसल, सुरेन्द्र सिंगला, रवि लीला, नरेंद्र बंसल, अमित दादरी वाला, डा. सुभाष नरूला, भूपेश मेहता, सुशील सैनी एमसी, बाला जी संकीर्तन महिला मण्डल की महिलाएं, श्याम सुन्दर गुप्ता, पंकज मित्तल, दीपक बंसल एमसी, मनीष एमसी, जोगिंदर नागपाल, डा. राज कुमार गुप्ता, हरीश गोयल, धर्म पाल मेहता, मुकेश रोहिला एमसी, राजेन्द्र एमसी, गोपी राम एमसी, सनबाल मेहता, हिमांशु गोयल सहित अन्य गौ भक्त उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices