सिरसा। स्थानीय विकास हाई स्कूल के 50वें वर्ष में विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। विद्यालय के 13 विद्यार्थी हरियाणा बोर्ड की घोषित मैरिट सूची में स्थान पाने में सफल रहे हंै। स्कूल प्राचार्या सीमा वत्स ने बताया कि शबनम ने 93.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, अंश ने 91 प्रतिशत लेकर दूसरा व पारस ने 89 प्रतिशत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्त्तीर्ण हुए हंै। विद्यालय की प्रशासक मोनिका बामनियां ने बताया कि गत वर्ष भी परिणाम 100 प्रतिशत था और 23 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्या सीमा वत्स ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी।