Home » देश » हिन्दू धर्म में कन्याओं की विवाह करवाना बड़ा धर्म माना जाता है- बजरंग गर्ग

हिन्दू धर्म में कन्याओं की विवाह करवाना बड़ा धर्म माना जाता है- बजरंग गर्ग

Facebook
Twitter
WhatsApp
40 Views

समाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद युवक-युवतियों की विवाह करवा रही है- बजरंग गर्ग

जरूरतमंद परिवार के बच्चों की शादी करवाने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

हिसार- हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन द्वारा जरूरतमंद तीन कन्याओं का विवाह संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ करवाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर युवक-युवतियों को हिसार लोकसभा के सांसद जयप्रकाश, पूर्व मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता, जगदीश जिंदल, संजय गुप्ता, अंजनी खारियावाला, मुन्ना तायल, विवेक गोयल, सीए अशोक गोयल, सीए पवन गिरधर, अक्षय मलिक, विकास लाहोरिया, अमित सिंगला, अश्वनी गर्ग, मुकेश अग्रवाल, संजय डालमिया, अनन्त राम अग्रवाल, रामनिवास कोहलीवाला, पवन सिंगल, जय कुमार बंसल, ऋषि राज बुडाकियां, प्रवीण गर्ग, सुशील डालमिया, सज्जन बंसल, इन्द्र सिंह राठी, विनोद जैन, आनन्द गोयल, मनोज खारिया, गौरव मित्तल, पवन असरावां, संजय गर्ग, विपिन गोयल, भारत भूषण मित्तल, प्रवीण जैन, एडवोकेट गोपी चन्द्र वर्मा, गुलजार सिंह काहलो, रमेश जिंदल, मुकेश गर्ग, सुरेश गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, शिव कुमार गोयल ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में कन्याओं की विवाह करवाना बड़ा धर्म माना जाता है। गरीब व्यक्ति अपने युवक-युवती को विवाह का वित्तीय खर्चा उठाने में दिक्कत महसूस करता है इसलिए समाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद युवक-युवतियों की विवाह करवा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए हरियाणा सरकार भी 51 हजार रुपए सहायता राशी दे रही है। इसी प्रकार हर राज्यों में समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ वहां की सरकार जरूरतमंद युवतियों की शादी के लिए सहयोग कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हमें जरूरतमंद परिवार के बच्चों की शादी करवाने के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जागरूकता लाने की जरूरत है ताकि हल व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार का अच्छे ढंग से पालन पोषण कल सकें। शादी में नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने का अहवान किया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अनिल सिंगला मंगालीवाला, दीपक गर्ग झज्जर वाला, एन के गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, अभिमन्यु बंसल थे। इस विवाह समारोह में शहर के समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व शहर के लोग हजारों की संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices