चौकी चौटाला पुलिस ने किया किराये के मकान में, दो को दबोचा
7 पीड़ितों को किया गया रेस्कयू
डबवाली पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने की सख्त कार्यवाही में चौकी चौटाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लोहगढ़ में किराए के मकान में अवैध रूप से चलाए नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए 7 पीड़ितों को छुड़ाने के साथ आरोपियों भूपेन्द्र कुमार पुत्र उदाराम निवासी भूना वाली ढाणी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व रोबिस उर्फ बब्बी पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी बठिंडा रोड मंडी डबवाली को काबू कर न्यायिक प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि भूपेंद्र सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी लोहगढ़ हाल डबवाली का एक रिहायशी मकान लोहगढ़ मे है । जिसमें उक्त आरोपी भूपेन्दर व रोबिस उर्फ बब्बी द्वारा वहां उसके द्वारा फर्जी तौर पर बिना परमिशन व बिना किसी डॉक्टर के नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है । जो नशा मुक्ति केंद्र में 07 नशा से पीड़ित व्यक्तियों को नाजायज तौर पर बंदी बनाकर रखा गया है । नशे से पीड़ित व्यक्तियों व उनके परिजनों से भारी मात्रा में नशा छुड़वाने के नाम पर धोखाधड़ी करके रकम भी ली जा रही है । जो सूचना के आधार पर एस ए उप नि. इन्दरपाल व एएसआई दलबीर ने अपनी टीम के साथ मकान पर रेड की तो वहां पर बंधक बनाए गए 07 नशा पीड़ितों को वहां से निकालकर उनके परिजनों के हवाले किया गया । उन्होने बताया कि इस जगह पर दिनांक 25.02.2025 को एक नई दिशा नाम के नशा मुक्ति कैंद्र को बंद करवाकर 30 नशा पीड़ितों को रेस्क्यू कर परिजनों को सौंपा गया था और आरोपी जसवीर सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी तलवंडी साबो पंजाब को काबू किया था ।