सिरसा। मेदान्ता मैडीसिटी अस्पताल तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से थैलेसिमिया सोसाइटी द्वारा थैलेसिमिया रोगियों तथा उनके परिवारजनों के लिए नि:शुल्क एचएलए टैस्टिंग कैंप व रक्तदान शिविर 1 जून, रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जा रहा है। थैलेसीमिया सोसायटी के अध्यक्ष डा. प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि थैलेसिमिया एक ऐसा रोग है, जिससे थैलेसिमिया ग्रस्त बच्चों को लगभग प्रत्येक माह में एक बार या उससे अधिक बार रक्त चढ़ाना पड़ता है। थैलेसिमिया रोग का पक्का इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट द्वारा होता है। बोन मैरो ट्रांसप्लांट से पहले एचएलए टैस्ट जरूरी होता है। यह टैस्ट काफी महंगा होता है तथा केवल बड़े शहरों में ही उपलब्ध होता है। उन्होंने थैलेसिमिया सोसायटी के सदस्यों तथा रक्तदानियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाएं तथा जिनके परिवार में थैलेसिमिया रोग है, वह लोग एचएलए टैस्ट जरूर करवाएं।