विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विधायक चंद्रप्रकाश ने किया विभिन्न मार्गों का शिलान्यास, आदमपुर में लगाया जनता दरबार
दमपुर के विकास एवं हलकावासियों की समस्याओं के निदान के लिए हो रहे हरसंभव प्रयास : विधायक चंद्रप्रकाश
– विधायक चंद्रप्रकाश ने चंदननगर व खारिया में किया शिलान्यास, आदमपुर में जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं
हिसार : विधायक चंद्रप्रकाश ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत विभिन्न मार्गों का शिलान्यास किया। उन्होंने चंदननगर व खारिया के रास्तों के निर्माण का विधिवत ढंग से शुभारंभ किया। आदमपुर हलके के गांव चंदननगर में जिले सिंह के घर से सरोज के घर तक आईपीबी गली के निर्माण पर 24.75 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और खारिया से पुराने खारिया प्राइमरी स्कूल तक आईपीबी रास्ते के निर्माण पर 24.91 लाख रुपये की लागत आएगी। चंदननगर में आयोजित किए गए शिलान्यास समारोह में चंदननगर के सपरंच वजीर सिंह एवं खारिया में शिलान्यास समारोह के अवसर पर सरपंच बलवान सिंह धायल सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व मौजिज ग्रामवासी मौजूद रहे।
चंदननगर व खारिया में शिलान्यास समारोह के दौरान ग्रामवासियों ने विधायक चंद्रप्रकाश को फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। देखा जाए तो विधायक चंद्रप्रकाश कई महीनों से आदमपुर में विकास कार्य शुरू करवाने के लिए प्रयासरत थे। उनके प्रयास रंग लाने लगे हैं और इसी कड़ी में दो रास्तों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसी भांति उनके अथक प्रसायों के चलते आदमपुर में भादरा रोड से लेकर कुटिया मंदिर तक आरसीसी रोड के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। इस सडक़ का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। शिलान्यास समारोह के उपरांत विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर हलकावासियों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया। शेष समस्याओं के निदान के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके उन्हें निर्देश दिए।
शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके के निवासियों ने उन पर विश्वास जताते हुए जनप्रतिनिधि बनने का अवसर दिया है। वे इस विश्वास को कायम रखते हुए हलके के विकास के लिए एवं हलकावासियों की समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते जल्द ही भादरा रोड से लेकर कुटिया मंदिर तक आरसीसी रोड का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोड की हालत बहुत खराब है और आदमपुरवासी काफी समय से इस सडक़ के निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हलकवासियों को स्वच्छ पेयजल, उचित सीवर व्यवस्था, पक्की व साफ सडक़ें एवं समुचित बिजली उपलब्ध करवाने के लिए वे पूरी शिद्दत से प्रयासरत हैं। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल एवं पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने की दिशा में भी वे गंभीरता से कोशिश कर रहे हैं।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि वे जनता के हितों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं और कोई भी हलकावासी उनसे किसी भी समय मुलाकात करके अपने विचार व समस्याएं साझा कर सकता है। चंद्रप्रकाश ने बताया कि विधानसभा में भी उन्होंने आदमपुर के हक की आवाज बुलंद की है और भविष्य में भी वे पूरी शिद्दत के साथ आदमपुर के विकास के मुद्दे उठाते रहेंगे। आदमपुर हलके में विभिन्न मार्गों का निर्माण कार्य शुरू होने पर बहुत सी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने विधायक चंद्रप्रकाश को बधाई प्रेषित की है और कहा कि वे जनहित के कार्यों के लिए हमेशा चंद्रप्रकाश के साथ खड़े हैं और कंधे से कंधा मिलाकर हर तरह का सहयोग करेंगे।