सिरसा। मेदांता अस्पताल गुरुग्राम, थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ सिरसा तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन शिव शक्ति ब्लड बैंक में किया गया, जिसमें 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसके साथ-साथ नि:शुल्क एचएलए टाइपिंग की जांच जो कि बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए एक पहला कदम है, यह मुख्यत: थैलेसीमिया के स्थायी इलाज के लिए होता है, उसका भी साथ में शिविर लगाया गया। इस जांच की प्राइवेट लैब में करवाने की कीमत लगभग 15-20 हजार रुपए है। शिविर में एचएलए के 80 सैंपल एकत्रित हुए। इस मौके पर डा. प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि थैलेसीमिया ग्रस्त लोगों को हर माह सैकड़ों यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। केवल और केवल रक्तदान ही इसका एकमात्र विकल्प है। आपके द्वारा दी गई रक्त की एक बूंद किसी अमूल्य व्यक्ति को नई जिंदगी दे सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान के बाद शरीर में रक्त की पूर्ति एक सप्ताह के खान-पान से पूरी हो जाती है। डा. अरोड़ा ने आमजन से आह्वान किया कि वे साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर डा. प्रवीण अरोड़ा नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी टीम, डा. एसपी यादव हैमेटोलॉजिस्ट मेदांता गुरुग्राम व उनकी टीम हरीश चावला, उपेन्द्र कुमार, आनंद इसके साथ मौजूद डा. आरएम अरोड़ा, अनिल जैन, मोहित बब्बर, जय सिंह फुटेला, चारू मेहता, बृजेश, निशा फुटेला, रवि, राज कुमार बब्बर व अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।