Home » देश » जोधपुरिया पुस्तकालय में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 आयोजित

जोधपुरिया पुस्तकालय में प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
18 Views

सिरसा। गांव जोधपुरिया के पुस्तकालय में महर्षि वेद व्यास शिक्षा न्यास द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राध्यापक रमेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य मंजू कासनिया, विशिष्ट अतिथिगण वेदप्रकाश थोरी, बलदेव सिंह सेवानिवृत्त प्राचार्य, नवनियुक्त प्राचार्यगण शालू भारद्वाज, शुभकर्ण शर्मा, छोटू राम व नत्थूराम ने शिरकत की। गांव के सरकारी स्कूल की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मुख्यअतिथि की ओर से प्रत्येक को विद्यार्थी को 1100 रुपए का नकद इनाम, न्यास की ओर से डाक्यूमेंट बैग व गौशाला कमेटी की तरफ  से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुस्तकालय में तैयारी करके सरकारी सेवा में नवनियुक्त पाठकों व कॉलेज टोपर शर्मिला को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में न्यास के अध्यक्ष नत्थूराम अन्य पदाधिकारीगण, धर्मपाल गोदारा, एसएमसी प्रधान जगमाल, गौशाला कमेटी प्रधान राजपाल व सचिव राजेन्द्र, दानवीर रणजीत सुथार, नम्बरदार दया राम, रणजीत व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि ट्रस्ट वर्ष 2022 से हर साल मेधावी छात्रों को सम्मानित कर अन्य बच्चों को भी प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices